महाविद्यालय के पास निजी सुसज्जित विशाल भवन है जो कोलाहल वातावरण से दूर पठन-पाठन के लिए सर्वथा उपयुक्त है। पर्याप्त संख्या में व्याख्यान कक्ष व पुस्तकालय एवं अन्य प्रशासनिक कक्ष निर्धारित यू0जी0सी0 मानक के अनुसार है। छात्राओं के लिए अलग से छात्रा कक्ष है।
महाविद्यालय में स्वीकृत संकायों के विषयों हेतु विद्वान लेखकों की पुस्तकें छात्राओं के ज्ञानार्जन हेत उपलब्ध है। समाचार पत्र तथा सामान्य पत्रिकाएं उपलब्ध रहती है।
महाविद्यालय के पास क्रीडा हेतु पर्याप्त खेल का मैदान व बागवानी की भूमि है जिसमें क्रिकेट , फुटवाल , हाॅकी , बालीबाॅल व अन्य खेलों की व्यवस्था है।
महाविद्यालय ने वाहन रख रखाव हेेतु व्यवस्था कर रखी है ।
समाज कल्याण विभाग एवं अन्य द्वारा स्वीकृत अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछड़ी जाति , अल्पसंख्यक , विकलांग व भूतपूर्व सैनिक आश्रित व अन्य छात्रवृत्तियों आये के आधार पर स्वीकृत की जा सकती है। छात्राए समय से आवेदन पत्र पूर्ण कर कार्यालय में जमा करें।
यह छात्रवृत्ति भारत सकार के मानव संसाधन विकास मत्रालय के सांइस एवं टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा इण्टरमीडिएट के अंको के आधार पर दी जाती है। इसमें प्रतिवर्ष 80000/- रूपयें की छात्रवृत्ति मिलती है। विद्यार्थी इसके लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
सत्र के प्रत्येक विषय में दिये गये व्याख्यानों 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें कम उपस्थिति होने पर विश्वविद्यालय परीक्षा में से रोका जा सकता है।
प्रत्येक छात्रा को महाविद्यालय द्वारा परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे यथाशीघ्र कार्यालय से प्राप्त कर लें । परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य है।
महाविद्यालय में प्रथम बार प्रवेश लेते समय निर्धारित प्रपत्र भरककर कार्यालय में जमा करना होगा ताकि विश्वविद्यालय से छात्रा का नामांकन कराया जा सके, जो विश्वविद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अनिवार्य है।
महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क वर्ष में एक बार लिया जायेगा। जिसकी रसीद छात्राओं को उपलब्ध कराई जायेगी। नवीन महाविद्यालय होने के कारण स्वपोषित शुल्क महाविद्यालय के अनुदानित होने तक लिया जायेगा।