तथागत बुद्ध महिला महाविद्यालय का परिचय

यह अत्यन्त हर्ष एवं गर्व का विषय है कि आप सभी क्षेत्र वासियों द्वारा मिले अपार स्नेह, प्यार एवं सहयोग के बल पर शिक्षा के लिए अपने इस अति पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु लालाराम महाविद्यालय की स्थापना रूपी महायज्ञ सम्पन्न कराने में सफलता प्राप्त हुई । इसके लिये आप सभी क्षेत्रवासी बधाई के पात्र हैं ।

मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी समय - समय पर मुझे आपके सुझाव एवं सहयोग और स्नेह मिलता रहेगा । हम अपने विद्यार्थियों को बिना किसी भेद भाव के अनुशासन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु कृ त संकल्प है ।

महाविद्यालय इटावा रेलवे स्टेशन से 05 किमी भर्थना रोड से चितभवन सम्पर्क मार्ग पर स्थित है। यह संस्था श्री राम सिंह शाक्य पूूर्व सांसद ,इटावा ने अपनी पत्नी स्व0 श्रीमती महादेवी शाक्य की स्मृति में स्थापत की है सीमित संसाधनों के होते हुए भी प्रबन्ध समिति ने तथागत गौतम बुद्ध के आर्शीवाद से शिक्षा सत्र् 12-13 से कला संकाय-हिन्दी साहित्य , संस्कृत , अग्रेजी भाषाा , गृह विज्ञान , भूगोल , समाज शास्त्र एवं विज्ञान संकाय- भौतिक विज्ञान , रासायनिक विज्ञान , गणित , जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान विषयों की कक्षायें प्रारम्भ की है।

शिक्षा सत्र् 2020-21 में महाविद्यालय एम0ए0 (गृहविज्ञान), एम0एससी0 (भौतिक विज्ञान , जन्तु विज्ञान) बी.कॉम (एच)की कक्षायें भी संचालित करने जा रहा है।

हमारा उद्देश्य भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं हेतु उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना है ताकि निर्धन, साधन विहील , प्रतिभा सम्पन्न युवा पीढी को उच्च स्तरीय शिक्षा सुलभ हो सके जिसमें गुणवत्ता की प्रधानता ही प्रमुख लक्ष्य है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति/शिक्षक मण्डल , अपने विद्यार्थियों में अनुशासन कर्तव्य-बोध, सच्चरित्रता एवं राष्ट्र निर्माण की भाावना से ओत-प्रोत करने के लिए कृतसंकल्प है।

महाविद्यालय परिवार आपके सहयोग का आकांक्षी है।